- क्षेत्रफल : 70.52 एकड़
- एंट्री फीस : कोई फीस नहीं
- मेट्रो : हज़रत निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन
मिलेनियम पार्क के ही एक हिस्से के रूप में इंद्रप्रस्थ पार्क दिल्ली के सराये काले खां में स्थित है। यह पार्क घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है। यह पार्क शांति स्तूप, बच्चों के झूले, एम्पीथियटर आदि चीजों के लिए प्रसिद्ध है। यह अक्षर धाम मंदिर के नजदीक ही है। इस पार्क की बनावट एक लम्बे आकर की है। अमूमन यहाँ पर रोमांटिक कपल्स, बच्चे और वयस्कों को अधिक देखा जा सकता है। यह हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के एकदम नजदीक है।
इस पार्क के बगल में ही “वेस्ट टू वंडर थीम पार्क” भी मौजूद है जो पुराने कबाड़ हो चुके लोहों आदि से बनाया गया है जो बेहद ही सुन्दर और आकर्षक लगता है। अपने जीवन का कुछ समय इन पार्कों को देने से सेहत अच्छा रहता है और मन भी बेहला रहता है इसलिए इन्द्रप्रथ पार्क आकर अपना कुछ समय दीजिये और दिल्ली के पार्कों का मजा लीजिए।